रानीगंज सियरसोल राजबाड़ी में उल्टा रथ यात्रा, श्रद्धालुओं की सैलाब (Video)

उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग खुशी-खुशी पीतल से बने रथ को पारम्परिक ढंग से खींचा। इस दौरान सियरसोल राजबाड़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Ulta Rath Yatra at Raniganj Searsole Rajbari

Ulta Rath Yatra at Raniganj Searsole Rajbari

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हर साल की तरह इस साल भी रानीगंज सियरसोल राजबाड़ी में उल्टा रथ यात्रा मनाया गया। बीते कल लगभग शाम 5 बजे के बाद रथोत्सव का "उल्टा रथ यात्रा" मनाया।

परंपरा के अनुसार उल्टा रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी अपनी मौसी के घर से अपने-अपने घर यानी मंदिर लौटते है। उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग खुशी-खुशी पीतल से बने रथ को पारम्परिक ढंग से खींचा। इस दौरान सियरसोल राजबाड़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।