/anm-hindi/media/media_files/2025/11/14/salanpur-news-2025-11-14-18-24-38.jpg)
Two giant pythons rescued safely
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के अछड़ा ग्राम पंचायत के हरि मंदिर के समीप और बसुदेवपुर गाँव से शुक्रवार सुबह दो अलग-अलग अजगरों सांप का रेस्क्यू किया गया। दोनों ही मामलों में वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय निवासियों की सक्रियता से विशालकाय साँपों को सुरक्षित रेस्कयू किया गया।
अछड़ा हरि मंदिर के पास तालाब से 8 फीट लंबा अजगर को देख स्थानीय निवासियों ने एक विशाल अजगर को देख पिठाकेयारी निवासी और वन्यजीव प्रेमी हेमंत कुमार को सूचना दी गई। हेमंत कुमार ने तुरंत मौके पर पहुँचकर अजगर को कुशलतापूर्वक रेस्कयू किया। वही बसुदेवपुर गाँव में एक अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। यह अजगर एक स्थानीय घर की खपरैल की छत से बरामद किया गया।
स्थानीय निवासियों ने तत्काल एक स्थानीय व्यक्ति की सहायता ली, जिसने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। इस अजगर को भी वन विभाग को सौंप दिया गया है। वन विभाग दोनों अजगरों को जल्द ही प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ दिया जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)