/anm-hindi/media/media_files/2025/11/15/salanpur-news-2025-11-15-17-39-00.jpg)
Two new roads inaugurated in Salanpur block
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और आसनसोल नगर निगम के महापौर बिधान उपाध्याय ने आज सालानपुर प्रखंड में "पथ श्री" परियोजना के तहत दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इन सड़कों का निर्माण कार्य जिला परिषद की देखरेख में किया जाएगा।
विधायक बिधान उपाध्याय ने इस अवसर पर फीता काटकर और पारंपरिक रूप से नारियल फोड़कर दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये सड़कें क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
पहली सड़क मुक्ताई चांदी हाट से फुलबेरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय तक बनाई जाएगी। जिसकी लागत ₹98 लाख रुपये होगी। दूसरी सड़क कालीपाथर मुख्य मार्ग से मेझलाडीह मोड़ तक निर्मित होगी। जिसकी कुल लागत ₹1 करोड़ 20 लाख रुपए होगी।
समारोह में विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में विकास कार्य तेज़ी से जारी है। उन्होंने ज़ोर दिया कि "बाराबनी और सालानपुर प्रखंडों में काफी विकास कार्य हुए हैं और आने वाले दिनों में और भी विकास कार्य किए जाएँगे।"
इस अवसर पर सालानपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, और कई अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)