Asansol Durgapur Police Commissionerate : ADPC के प्रतिष्ठा दिवस पर जामुड़िया थाना की ओर से नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट

इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, एसीपी सीमांत बनर्जी, ट्रैफिक एसीपी प्रदीप मंडल, जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, जामुड़िया ट्रैफिक प्रभारी प्रोसेनजीत मंडल इत्यादि मौजूद थे |

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ADPC Raising Day 0109

knockout football tournament on the raising day of ADPC

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol Durgapur police Commissionerate) के प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर जामुड़िया थाना (Jamuria police) की ओर से दो दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट (football tournament) का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को फाइनल खेल पारुडांगा टीम और दामोदरपुर टीम के बीच खेला गया | दोनों टीमों ने रोमांचक खेल दिखाया इस पुरे खेल का आयोजन जामुड़िया थाना की ओर से किया गया था। साथ ही साथ  इसके आयोजन में स्थानीय आदिवासी कमिटी का भी पूर्ण सहयोग था। शुरुआती खेल 25 मिनट 25 मिनट करके खेल हुआ था, जिसमें दोनों टीम गोल करने मे नाकामयाब रही उसके बाद 7 मिनट करके अतिरिक्त समय का खेल करवाया गया। उसमें भी कोई निर्णय नहीं निकला। उसके बाद खेल को ट्राई ब्रेकर के रूप में खेला गया जिसमे दामोदरपुर की टीम ने पारुडांगा टीम को 4-3 हराकर विजेता पुरस्कार ट्रॉफी को अपने कब्जे में किया और इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, आसनसोल नगर निगम के एम एमआईसी सुब्रत अधिकारी, एसीपी सीमांत बनर्जी, ट्रैफिक एसीपी प्रदीप मंडल, सीआई सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, जामुड़िया ट्रैफिक प्रभारी प्रोसेनजीत मंडल, पार्षद श्रावणी मंडल, अब्दुल हाउस, एसआई सुदीप्तो भट्टाचार्य इत्यादि मौजूद थे |