चिनाकुड़ी हत्याकांड में मुंबई से दो गिरफ्तार (Video)

पहले एक महिला को गिरफ्तार किया गया और फिर रविवार को चिनाकुड़ी निवासी रॉकी नुनिया और पंकज नुनिया को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
chinakuri Murder case

chinakuri Murder case

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चिनाकुड़ी हत्याकांड में नियामतपुर फाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को चिनाकुड़ी में गोपाल माहातो (45) नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिवार ने नियामतपुर फाड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी कि गोपाल माहातो को उसके घर के सामने से उठाकर बुरी तरह से पीटा गया और चिनाकुड़ी डिस्पेंसरी के सामने फेंक दिया गया। 

खबर मिलने पर कुल्टी थाने के नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में पहले एक महिला को गिरफ्तार किया गया और फिर रविवार को चिनाकुड़ी निवासी रॉकी नुनिया और पंकज नुनिया को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।