नकली लॉटरी चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार (Video)

गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम शेख अली हुसैन (35) और समर बाउरी (25) है। उन्हें आसनसोल-दुर्गापुर CID ने पकड़ा था। आरोपियों को आज सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया और सात दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई। कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी दे दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fake lottery

Two arrested for allegedly running a fake lottery

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : फरीदपुर के तिलाबानी इलाके में दो युवकों को कथित तौर पर नकली लॉटरी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम शेख अली हुसैन (35) और समर बाउरी (25) है। उन्हें आसनसोल-दुर्गापुर CID ने पकड़ा था। आरोपियों को आज सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया और सात दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई। कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी दे दी। आरोपियों को 8 दिसंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।