/anm-hindi/media/media_files/2025/10/14/trinamool-targeted-bjp-2025-10-14-18-20-29.jpg)
Trinamool targeted BJP
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार कांड को लेकर पूरे राज्य में उबाल है। और घटना को लेकर लगातार भाजपा तृणमूल कांग्रेस को घेर रही है। महिलाओं के सम्मान को तार-तार करने वाली इस घटना के विरोध में जहाँ चौतरफ़ा निंदा हो रही है, वहीं घटना को लेकर राजनीतिक रंग देने के आरोप लगाते हुये राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने बाराबनी में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की विजया सम्मेलन मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोला।
सोमवार बाराबनी प्रखंड के जामग्राम सामुदायिक हॉल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित विजया सम्मेलन के मंच से मंत्री शशि पांजा ने सीधे भाजपा पर वार करते हुए तीखे सवाल किए। "क्या बलात्कार धर्म या जाति देखकर होता है? जिस अपराध की कोई मानवीय पहचान नहीं है, वहाँ भाजपा क्यों धर्म और जाति तलाश रही है, और उसे राजनीतिक खोल चढ़ा रही है? आलोक बाउरी भाजपा का कार्यकर्ता है, अब क्यों मुँह बंद है? "दुर्गापुर की घटना के बाद भाजपा ने पहले अपराधियों का धर्म और जाति देखी, और फिर तृणमूल पर दोष मढ़ा। लेकिन आज जो नाम सामने आया है—आलोक बाउरी—वह भाजपा का ही कार्यकर्ता है, यह कौन बताएगा? अब क्या भाजपा बोलेगी?"
शशि पांजा ने भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा, "भाजपा के लिए महिला सुरक्षा सिर्फ़ एक राजनीतिक नारा है। हक़ीक़त में ये महिलाओं के सम्मान की रक्षा में विश्वास नहीं करते। जब हमने संसद में 'अपराजिता बिल' लाने की कोशिश की थी, तब इन्हीं लोगों ने उसका विरोध किया था। और आज वही नारी सुरक्षा को लेकर शोर मचा रहे हैं—यह कैसी दोहरी नीति है? भाजपा अराजकता चाहती है, न्याय नहीं। राज्य का क़ानून अपनी कार्य कर रहा है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और अपराधी किसी भी क़ीमत पर बख़्शे नहीं जाएँगे। उन्होंने भाजपा से राजनीति बंद करने की अपील की। उनका आरोप था, "भाजपा जाँच का परिणाम नहीं चाहती, वह तो अराजकता चाहती है। वह बंगाल को भड़काना चाहती है। लेकिन बंगाल की जनता समझती है कि असली लड़ाई कौन लड़ रहा है, और कौन महज़ राजनीति कर रहा है।" यह सब जानते है।बलात्कार लाल कोई धर्म या जाति नहीं मानता। इस बर्बरता के ख़िलाफ़ हम सभी को एक साथ खड़ा होना होगा।
वही चित्तरंजन गेट नम्बर 3 के समीप आयोजित विजया सम्मेलन में मेयर ने कहा कि सबको मिलकर कार्य करना है एवं हमलोग को सिर्फ एक चेहरा है राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, बारबानी विधायक सह नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय सहित तृणमूल के कई नेता-कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)