/anm-hindi/media/media_files/2025/04/27/KdcMrmMeRhmtFjVe8W87.jpg)
Tribute paid to 26 people killed in Pahalgam terror attack in Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले मे मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिये पुरे देश लोग अपने -अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने का काम कर रहे हैं, ऐसे मे पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे रविवार शाम लोगों को 26 दिया जलाकर आत्मा शांति के लिये एक अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने का काम किया गया। इस आतंकी हमले मे मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के दौरान कुछ महिलाओं ने बताया की उन्होंने 26 दीये जलाकर एक तरफ जहाँ मृतकों की आत्मा शांति के लिये श्रद्धांजलि देने का काम किया तो वहीं दूसरी ओर ये दीये जलाकर उन्होने पहलगाम मे हुए आतंकी हमले का प्रतिवाद भी जताया की इस तरह की घटना दोबारा देश मे ना घटे और बेकसूर निहात्थे लोगों की जान ना जाए, साथ ही किसी का बसा बसाया घर ना उजड़े और ना ही किसी के घर का चिराग बुझे। इसी मंसा से उन्होंने 26 दीये जलाकर आतंकी हमले मे मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिये श्रद्धांजलि दिया।