/anm-hindi/media/media_files/MRYgAJaUYGXSEarYVDeb.jpg)
Tribute meeting of Naxalite party leader late Ganesh Pal
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शहीद कॉमरेड गणेश पाल रक्षा कमिटि ने आज पांडवेश्वर के केंद्रा इलाके में केंद्रा हाट तला इलाके में नक्सली पार्टी के नेता स्वर्गीय गणेश पाल की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। स्वर्गीय कामरेड गणेश पाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी स्मरण सभा की शुभ शुरुआत की गई और फिर केंद्रा हाट तला से जुलूस निकाला गया। जुलूस केंद्रा हाटतला से शुरू हुआ और केंद्रा गांव की परिक्रमा कर फिर से केंद्रा हाटतला में समाप्त हुआ। इस जुलूस में सैंकड़ों समर्थक शामिल थे। वह नक्सली पार्टी के जुझारू नेता थे और वह हमेशा गरीब लोगों के बारे में सोचते थे। इसलिए वह क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए भगवान बन गए।
उनके नेतृत्व में संगठन धीरे-धीरे मजबूत होता देख 28 जनवरी 2023 को केंद्रा हटटाला से सटे इलाके में नक्सली पार्टी के नेता स्वर्गीय गणेश पाल को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी।