जामुड़िया में भीषण ट्रेन हादसा ! (Video)

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन ट्रैक्टर को कई सौ मीटर तक घसीटती चली गई। ट्रैक्टर सवार मजदूर भुटका सोरेन (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य—राजू मुर्मू और सुनील टुडू—गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
train accident

Horrific train accident in Jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया थाना क्षेत्र में नंदी श्मशान घाट के पास सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, जब बाराबनी से अंडाल जा रही कोयला लदी मालगाड़ी से एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन ट्रैक्टर को कई सौ मीटर तक घसीटती चली गई। ट्रैक्टर सवार मजदूर भुटका सोरेन (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य—राजू मुर्मू और सुनील टुडू—गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह इलाका जंगल के बीच सुनसान है और कोई अधिकृत रेलवे क्रॉसिंग नहीं है। स्थानीय लोग इसे नंदी से दामोदरपुर जाने के लिए शॉर्टकट की तरह इस्तेमाल करते हैं। टक्कर के बाद ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ट्रेन में फँस गया, जिससे मालगाड़ी कई घंटों तक रोकी रही। रेलवे ART टीम ने गैस कटर और JCB की मदद से मलबा हटाकर ट्रैक को खाली कराया। GRP और जामुड़िया पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मरने वाला भुटका सोरेन मजदूरी करता था और परिवार का सहारा था। परिवार इस नुकसान से दुखी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे जल्द से जल्द इलाके में एक दूसरा पुल या ऑथराइज़्ड क्रॉसिंग बनाए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, GRP और जमुरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।