राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : 2024 साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर मंगलवार पर्यटक स्थल मैथन जलाशय के किनारे पर्यटकों ने आनंद के साथ बिताया। पिकीनक स्पॉट पर पहुँचे पर्यटकों के पिकनिक मनाने के साथ नोकविहार कर खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाया। वही अचानक मंगलवार बढ़ी ठंड के कारण पिछले वर्ष की तुलना में भीड़ कम देखी गई।
पिकीनक मानने एवं घूमने पहुँचे पर्यटकों नर बताया कि आज साल का आखिरी दिन है, ठंड में मैथन जलाशय का दृश्य बहुत सुंदर एवं मनोरम है, परिवार एवं दोस्तो के साथ यहाँ समय बिताना बहुत अच्छा अनुभव रहा।