panchayat elections : दीवार लेखन के साथ सालानपुर प्रखंड में तृणमूल ने शुरू किया चुनाव प्रचार

बाराबनी (Barabani) विधानसभा में भाजपा (BJP) एंव सीपीएम (CPM) के उम्मीदवारों ने ही अबतक नामांकन पत्र दाखिल किया है। तृणमूल उमीदवार मंगलवार से नामांकन पत्र जमा करेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
TMC pachar

TMC started election campaign with wall writing

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : राज्य (West Bengal) में पंचायत चुनाव (panchayat elections) की घोषणा के बाद से ही नामांकन पत्र जमा होने शुरू हो गया है। हालांकि बाराबनी (Barabani) विधानसभा में भाजपा (BJP) एंव सीपीएम (CPM) के उम्मीदवारों ने ही अबतक नामांकन पत्र दाखिल किया है। तृणमूल (TMC) उमीदवार मंगलवार से नामांकन पत्र जमा करेंगे। सोमवार पंचायत चुनाव के प्रचार की शुरुआत करते हुए बाराबनी युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने रूपनारायणपुर स्थित प्रखंड पार्टी कार्यालय के समीप दीवार लेखन शुरू किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह मौजूद रहे।

मुकुल उपाध्याय ने कहा कि आज के दिन प्रखंड में दीवार लेखन के साथ प्रचार की शुरुआत की गई है। कल प्रखंड के सभी तृणमूल उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा  करेंगे। हम चाहते हैं कि विपक्ष पार्टी सभी बूथों पर अपने उम्मीदवार दे, अगर उन्हें कोई कठिनाई होती है, तो हम उनके साथ हैं। हम उनकी हर तरह से मदद करेंगे। क्षेत्र के लोग विकास देख कर सिर्फ मतदान करे।