शिक्षकों की नौकरी छीनने के खिलाफ टीएमसी का विरोध मार्च (Video)

आसनसोल के आश्रम मोड़ से लेकर कॉरपोरेशन चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया। इस जुलूस में तृणमूल नेता अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, युवा तृणमूल कांग्रेस और छात्र नेताओं सहित और भी कई नेता मौजूद थे।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
TMC's protest march against teachers being stripped of their jobs

TMC's protest march against teachers being stripped of their jobs

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल छात्र परिषद ने संयुक्त रूप से भाजपा और सीपीएम की संयुक्त साजिश के कारण 26,000 शिक्षकों की नौकरी छीनने के विरोध में एक विरोध मार्च का आयोजन किया।

 

इस दिन आसनसोल के आश्रम मोड़ से लेकर कॉरपोरेशन चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया। इस जुलूस में तृणमूल नेता अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, युवा तृणमूल कांग्रेस और छात्र नेताओं सहित और भी कई नेता मौजूद थे।