panchayat elections 2023 : टीएमसी पर BJP उम्मीदवारों को धमकाने और पीटने का लगा आरोप, विधायक ने दिया धरना

अगर पुलिस ने उनके प्रत्याशियों पर हमला करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की तो वे थाने का भी घेराव करेंगे और आंदोलन करेंगे। पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
TMC accused

TMC accused of threatening and beating

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : तृणमूल (TMC) नेतृत्व पर panchayat elections के लिए भाजपा (BJP) द्वारा नामांकित दो उम्मीदवारों को धमकाने और पीटने का आरोप (Accused) लगाया गया है। विधायक अग्निमित्रा पाल ने इसका विरोध जताया। दुर्गापुर (Durgpur) फरीदपुर ब्लॉक के कांटाबेरिया क्षेत्र के प्रतापपुर ग्राम पंचायत के दो भाजपा उम्मीदवारों संतोष गोनी और टुम्पा सेन को तृणमूल उम्मीदवारों ने कथित तौर पर धमकी दी है। बीजेपी प्रत्याशियों ने पिटाई का आरोप लगाया है। बीजेपी विधायक अग्नि मित्र पाल ने पुलिस (Police) पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कटाबेरिया इलाके में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने साफ किया कि अगर पुलिस ने उनके प्रत्याशियों पर हमला करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की तो वे थाने का भी घेराव करेंगे और आंदोलन करेंगे। पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।