कुल्टी में अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

चौरंगी फाड़ी इलाके के चौरंगी मोड़ के समीप सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा टीम ने संयुक्त छापेमारी कर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किये। इस दौरान टीम को देख ट्रैक्टर छोड़ कर चालक फरार हो गये।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
illegal coal

illegal coal

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चौरंगी फाड़ी इलाके के चौरंगी मोड़ के समीप सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा टीम ने संयुक्त छापेमारी कर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किये। इस दौरान टीम को देख ट्रैक्टर छोड़ कर चालक फरार हो गये। जब्त किये गये ट्रैक्टर को टीम ने चौरंगी फाड़ी के हवाले कर मामले में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही हैं।

सीआईएसएफ कमांडेंट राहुल यादव ने बताया हमने संयुक्त रूप से छापेमारी में तिरपाल से ढके तीन अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त कर चौरंगी फाड़ी को सोंपा है। शिकायत की प्रक्रिया चल रही हैं।

सनद रहे कि इलाके में अवैध कोयला का व्यपार चरम पर है। इलाके के बोड़ीरा, दामागोड़िया कोलियरी इलाके में कई अवैध कोयला खनन के लिये रेट हॉल एवं कुआँ संचालित हो रहा है। जहाँ से कोयला को खनन कर साइकिल, मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टरों के माध्यम से इलाके के कई अवैध कोयला डिपो एवं भट्टा में सप्लाई किया जाता है।  कथित तौर पर किसी खुकु घोष नामक व्यक्ति के कोयला भट्टा में यह उक्त ट्रैक्टरों का कोयला सप्लाई किया जा रहा है और वहाँ से ट्रक के जरिये अन्य राज्य समेत बड़े कारखानो में स्टॉक पेपर के जरिये भेजा जा रहा है।