आसनसोल में बेहद खतरनाक बन चुका है यह रास्ता

स्थानीय पार्षद और विधायक को कई बार बताया गया है लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि यह रास्ता बेहद खतरनाक बन चुका है और कभी भी किसी की जान जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस रास्ते की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
This road in Asansol has become extremely dangerous

This road in Asansol has become extremely dangerous

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल नगर निगम की तरफ से लगातार यह दावा किया जाता रहा है कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के सभी इलाकों में रास्तों के निर्माण और मरम्मत पर विशेष ध्यान देता है। इस बारे में आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्ड के पार्षदों से जब उसे क्षेत्र के लोग रास्तों की खराब हालत के बारे में शिकायत करते हैं तो उनका जवाब रहता है कि बहुत जल्द इन रास्तों की मरम्मत की जाएगी लेकिन देखा जा रहा है कि आज भी आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर रास्तों की हालत बेहद खराब है। 

ऐसे ही एक क्षेत्र के रास्तों की जर्जर हालत के बारे में भारतीय जनता पार्टी नेता डॉक्टर विजन मुखर्जी ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने जामुड़िया के बिजपुर क्षेत्र के रास्तों की हालत को लेकर लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यहां पर इस रास्ते की जर्जर हालत काफी समय से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग यातायात करते हैं लेकिन इस रास्ते की जर्जर हालत को लेकर प्रशासन को कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बारे में स्थानीय पार्षद और विधायक को कई बार बताया गया है लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि यह रास्ता बेहद खतरनाक बन चुका है और कभी भी किसी की जान जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस रास्ते की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए।