रूपनारायणपुर फाड़ी के समीप दिनदहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ (Video)

रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत चित्तरंजन मार्ग के किनारे रूपनारायणपुर स्थित सालानपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय से समीप शिवानी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर एस-1 आवास में दिनदहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Thieves looted

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत चित्तरंजन मार्ग के किनारे रूपनारायणपुर स्थित सालानपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय से समीप शिवानी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर एस-1 आवास में दिनदहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ। घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ? घटना स्थल से महज कुछ सौ मीटर की दूर पर ही स्थित पुलिस फाड़ी होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है और घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए।

घर की मालिकीन सुनीता बनर्जी है जिनके पति का देहांत हो चुका है। वे बीते बुधवार को घर में ताला बंद कर अपने परिवार के साथ जमशेदपुर गई थीं। अगले दिन बीते गुरुवार की शाम पड़ोसियों ने घर के आगे का ताला टूटा हुआ देख घर के मालिकीन सुनीता बैनर्जी को सूचना दी। शुक्रवार जब सुनीता बैनर्जी घर पहुँची तो लौटी तो उसने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर रखी तीन अलमारियों को तोड़ कर उसमें रखे सोने के आभूषण एवं नकदी सहित कई मूल्यवान वस्तुओं को चोर ले भागे है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची रूपनारायणपुर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस को घटना स्थल से चोरों का जल्दबाजी में छुटे हुये एक बैग बरामद हुआ है। जिसमें चोरी के दौरान उपयोग होने वाले औजार एवं विभिन्न व्यक्तियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पुलिस बेग एवं दस्तावेज की पहचान के जुटी हुई है जिससे चोरों तक पहुँचा जा सके। 

वही चोरी की घटना से क्षेत्र के निवासियों में गहरा भय व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि पुलिस थाने के इतने नजदीक मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई। घटना के संबंध में सुनीता बैनर्जी के दामाद अभिरूप बैनर्जी ने बताया कि चोरों ने घर मे रखे तीन अलमारियों को तोड़कर कुछ नगदी, सोने के झुमके, अंगूठियां और सोने के कई आभूषण चुरा लिया है। अगर थाने के समीप मुख्य सड़क पर चोरी हो जाए तो इलाके के लोग कहा सुरक्षित रहेंगे।