/anm-hindi/media/media_files/2025/05/14/F1orpOF0sBN5OizwEqwD.jpg)
There is an atmosphere of happiness in the in-laws' house of the BSF jawan who returned safely from Pakistan
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल के बीएसएफ जवान पाकिस्तान की हिरासत से अपने देश लौट आए। यह खबर फैलते ही उनके परिवार के साथ-साथ पूरा देश खुश हो गया। पूर्णम के ससुराल में भी खुशी का माहौल है।
23 अप्रैल को बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव पंजाब में भारत-पाक सीमा पर फिरोजपुर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर थे। तभी गलती से पाकिस्तानी सीमा में पैर रखते ही पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भारतीय सेना ने उन्हें वापस देश लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आखिरकार 22 दिनों के बाद उन्हें पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान से वापस लाया गया। जैसे ही यह खबर पूरे देश में फैली, लोगों में जबरदस्त उत्साह फैल गया।
यह खबर मिलते ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तुरंत हुगली के रिशरा में पूर्णम की पत्नी रजनी साव से बात की। इस बीच खबर मिलने के बाद दुर्गापुर के दो नंबर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी दीघा के जगन्नाथ धाम से प्रसाद लेकर दुर्गापुर के ट्रंक रोड स्थित पूर्णम के ससुराल पहुंचे। उन्होंने प्रसाद के साथ ससुराल वालों को मिठाई भी दी। ससुराल वालों ने कहा कि हम लोग बेहद चिंतित थे। यह खबर मिलने के बाद हम लोग खुश हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)