टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोलकाता में छह केंद्रों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल की जीत से पूरे राज्य में खुशी का माहौल बना हुआ है। इसे लेकर जामुड़िया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस की ओर से थाना मोड़ बस स्टैंड से एक बिजय रैली निकाली गई। यह रैली थाना मोड़ से शुरू होकर वापस थाना मोड़ बस स्टैंड में समाप्त हुआ। इस मौके पर ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, चैयरमैन शेख शानदार, प्रदीप मुखर्जी, मिरदुल चक्रवर्ती, अब्दुल भोला, हेला हाउस, बैसाखी बाउरी, राजु गोस्वामी, सुभाष पाल, बबलू पोद्दार, सनत भट्टाचार्य के अलावे काफी संख्या में टीएमसी के कार्यकर्ता मौजूद थे।