New Update
/anm-hindi/media/media_files/TzmnohJBDWbU7hNhSiHB.jpg)
Theft in temple in Durgapur
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर के फुलझोर काली मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कल अमावस्या पूजा है। उससे पहले मंदिर में चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई । मंदिर के पुरोहित साधन चक्रवर्ती ने कहा कि आज सुबह जब वह मंदिर आए तो देखा मंदिर का प्रधान दरवाजे का ताला टुटा हुआ था । मां की मुर्ती के गहने बेतरतीबी से बिखरे हुए थे। मंदिर में प्रणामी बक्सा नहीं है। लगभग तीस मीटर दूर बदमाशों ने वह बक्सा फेंक दिया था और बक्सा खोलकर सारे पैसे लेकर भाग गए। न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस को सूचना दी गई। गहने और नगद मिलाकर कुल लगभग लाख रुपये की सामग्री चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस नियमित गश्त लगती है लेकिन फिर भी किस तरह से यह घटना घटी उनकी समझ में नहीं आ रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)