/anm-hindi/media/media_files/2025/01/07/D4gjPppbOBNIaaO275DL.jpg)
Theft in three houses in ADPC
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जमुड़िया के केंदा चौकी क्षेत्र के कुनुस्तोरिया कोलियरी बैंक मोहल्ले में लगातार तीन घरों में चोरी से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों की सक्रियता से बदमाश भाग निकले। आरोप है कि फिरोज अंसारी के घर से लाखों की नकदी और आभूषण चोरी हो गये।
फिरोज अंसारी के भाई परवेज अंसारी ने कहा कि आज सुबह जब वह यहां पर आए तो देखा कि उनके भाई के घर में चोरी हो गई है। अपराधियों ने उनके भाई के घर से गहने और कुछ रुपए की चोरी की। उन्होंने कहा कि तकरीबन ₹1,00,000 से ज्यादा के गहनों की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने इस अपराध को अंजाम दिया। वह घटना की जानकारी पाकर केकेएससी के कुनुस्तोरिया एरिया के सेक्रेटरी संजय चौधरी की घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि तकरीबन दो ढाई साल पहले इस तरह की घटना यहां पर हुई थी लेकिन उसके बाद से पुलिस प्रशासन की सक्रियता की वजह से फिर चोरी की घटनाएं नहीं हुई। लेकिन कल रात यहां पर फिरोज अंसारी के घर में चोरी हुई और भी कुछ घरों में चोरी की कोशिश की गई जो की बेहद दुर्भाग्य जनक हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि फिर से इन अपराधियों पर नकेल कसी जाए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)