जल चढ़ाते समय युवक को पड़ा दौरा, मंदिर में मची अफरा-तफरी

राढ़ेश्वर शिव मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई। सावन मास की दूसरी सोमवार को दुर्गापुर के झरना पल्ली का सूर्य पात्र अपने दोस्तों के साथ अजय नदी से जल लेकर आरा के राढ़ेश्वर शिव मंदिर में चढ़ाने जाता है। युवक लाइन में खड़ा था। अचानक उसे दौरा पड़ने लगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
durgapur

durgapur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राढ़ेश्वर शिव मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई। सावन मास की दूसरी सोमवार को दुर्गापुर के झरना पल्ली का सूर्य पात्र अपने दोस्तों के साथ अजय नदी से जल लेकर आरा के राढ़ेश्वर शिव मंदिर में चढ़ाने जाता है। युवक लाइन में खड़ा था। अचानक उसे दौरा पड़ने लगा। फिर उसकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। अस्थायी स्वास्थ्य शिविर के कर्मचारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों और संगठन के सदस्यों ने युवक को उठाकर अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में ले गए। जब उसकी हालत बिगड़ गई, तो उसे दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल ले जाया गया।

वैदिक चेतना फाउंडेशन के सदस्यों में से एक जॉयदीप बनर्जी ने कहा, "हमने बीमार युवक को बचाया और उसे अपनी एम्बुलेंस से दुर्गापुर उपजिला अस्पताल ले गए। सुबह से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं और उन्हें दवा और इलाज भी दिया जा रहा है। हम इसी तरह लोगों के साथ खड़े रहना चाहते हैं।"