गरीबों के साथ राजपरिवार, एसएससीए का विरोध (Video)

राजपरिवार की अनुराधा मालिया ने बताया कि एसएससीए रथ मेला को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है उनको इस मामले में कुछ बोलने का अधिकार ही नहीं है क्योंकि रथ का आयोजन रथ मेले का आयोजन सब कुछ राजबाड़ी के परिवार के द्वारा किया जाता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
The royal family with the poor in Raniganj Searsol

The royal family with the poor in Raniganj Searsol

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एसएससीए क्लब के नेतृत्व में रथ मेला के जमीन पर अस्थाई दुकानों के खिलाफ एक विरोध रैली निकाली गई।

उनका आरोप है कि इससे रानीगंज के ऐतिहासिक रथ मेला पर असर पड़ सकता है। वहीं जब इस बारे में सीआरसोल राजपरिवार की अनुराधा मालिया ने बताया कि एसएससीए रथ मेला को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है उनको इस मामले में कुछ बोलने का अधिकार ही नहीं है क्योंकि रथ का आयोजन रथ मेले का आयोजन सब कुछ राजबाड़ी के परिवार के द्वारा किया जाता है और जिस जमीन पर यह आयोजन होता है वह भी राजपरिवार का है।

अनुराधा मालिया ने दावा किया कि जमीन उनके परिवार की है इसलिए उन्हें यह पूरा अधिकार है कि वह यह फैसला लेंगे की जमीन पर क्या होगा। उन्होंने साफ कहा कि रथ मेले के आयोजन के लिए काफी जमीन है और रथ मेले के आयोजन में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब एसएससीए को यह जिम्मेदारी दी गई थी तब उनके भाई संगठन के अध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने आज ही उस पद से इस्तीफा दे दिया है अब एसएससीए का रथ मेले से कोई लेना देना नहीं है जो भी फैसला होगा राज परिवार लेगा।