/anm-hindi/media/media_files/2025/07/04/salanpur-block-2025-07-04-10-59-05.jpg)
salanpur block
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चोरांगी से झारखंड मिहिजाम जाने वाली सड़क का रूपनारायणपुर चेकपोस्ट तक विस्तारीकरण के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद सड़क से सटे सालानपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिग्रहण के पश्चात भूमि मालिकों को मुआवजा प्रदान करने के लिये भूमि कि सभी कागजात और दस्तावेज जमा करने के लिए रूपनारायणपुर प्रखंड कार्यालय में दो दिनों तक जनसुनवाई हो चुकी है। सनद रहे अधिग्रहित भूमि मालिको की पहचान एवं मुआवजा प्रक्रिया को पूरा करने के लिये सालानपुर प्रखंड कार्यालय में बीते 25 जून को पहली जन सुनवाई की गई थी जिसके तहत 2, 4, 8 एवं 10 जुलाई को जन सुनवाई आयोजित की जायेगी। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 419 के निर्माण कार्य शुरू होने में तेजी होगी है। जो लाभार्थी और जमीन मालिक इन दिनों में उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा।
बीते बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के विशेष भूमि अधिग्रहण विभाग के अधिकारी कमलनाथ रंजन, सरबानी चक्रवर्ती और यासमिंदर सिंह जन सुनवाई में मौजूद थे। जहाँ 50 से अधिक लोगों के भूमि दस्तावेज जमा लिया गया।
उपस्थित अधिकारियों ने कहा - अभी यह कहना संभव नहीं है कि कितने लोगों ने सुनवाई के पहले दो दिनों में सही दस्तावेज जमा किए हैं, क्योंकि फॉर्म ठीक से नहीं भर पाना, सभी दस्तावेज नहीं होना, सबसे अधिक अधूरे दस्तावेज का होना यह कारण हैं।