Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/17/4bSwaqJz6Wg9j1uHWImq.jpg)
The police of Barabani police station reached the door of the villagers
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी थाना के तत्वाधान में रविवार पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर सम्बंध बनने को लेकर बाराबनी थाना प्रभारी ने प्रखंड के जामग्राम पंचायत के खोयराबानी, जामजूड़ी और दुमहानी ग्रामपंचायत के मोलडांगा आदिवासी गांव समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया। जहाँ थाना प्रभारी दिवेन्दु मुखर्जी के साथ स्थानीय ग्रामपंचायत प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगो ने थाना प्रभारी को अपने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और पेयजल, समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया।