स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नियामतपुर पुलिस फाड़ी के अंतर्गत रेड लाइट क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और तीन दलालों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये तीनों लाला और शाहरुख के गैंग से जुड़े हुए है और उनके नाम है चिंटू रुईदास, राहुल शेख और मुकेश कुमार पासवान।
सूत्रों के मुताबिक झारखंड के जमशेदपुर से चार युवक आसनसोल घूमने आए थे। दिशा रेड लाइट एरिया में लाला और शाहरुख के गिरोह के एक स्कूटर सवार ने उन्हें रोका। स्कूटर सवार दलालों ने उन्हें सस्ते खाने-पीने और मौज-मस्ती का लालच दिया और इलाके में बने एक कमरे में ले गए।/anm-hindi/media/post_attachments/d1345555-f33.jpg)
लाला और शाहरुख कमरे में खाने-पीने की सामान के साथ दो युवतियों को लेकर युवकों को उनके साथ “मस्ती” करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने दावा किया कि कम कीमत में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन चारों युवकों ने इससे इनकार कर दिया और तुरंत खाने पीने का बिल मांगा। इसके बाद लाला और शाहरुख ने युवकों को 70 हजार रुपये का बिल थमा दिया। बिल देखकर युवक हैरान रह गए। जब युवाओं ने इसका विरोध करना शुरू किया,तो लाला और शाहरुख ने अपने कुछ साथियों को बुलाया और गैंग के सदस्यों ने मिलकर चारों युवकों की बेरहमी से पिटाई की, उनका मोबाइल छीन लिया और मोबाइल बैंकिंग के जरिए करीब 60 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। साथ ही साथ उनकी कार की तलाशी लेकर उसमें रखे नकद रुपये भी छीन लिए और युवकों को वहां से भगा दिया।
इसके बाद परेशान चारों युवक नियामतपुर पुलिस फाड़ी पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और छापेमारी अभियान चलाकर लाला और शाहरुख के गैंग से जुड़े तीन सदस्यों चिंटू रुईदास, राहुल शेख और मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है और इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने व दलालों की तलाश में जुट गई है।