/anm-hindi/media/media_files/2025/08/25/drinking-water-tank-2025-08-25-18-35-24.jpg)
drinking water tank
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बाँसकटिया गाँव स्थित पीएचई विभाग द्वारा निर्मित ओवरहेड पानी टंकी इन दिनों सोभा की वस्तु बन कर रह गई है।
पीएचई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाखों रुपयों के खर्च के बाद भी बाँसकटिया इलाके के समीप कालीपत्थर, बथानबाड़ी गाँव से लेकर होदला एवं लेफ्ट बैंक में पानी के लिए किलत बरकरार है। ग्रामीण पेयजल के लिये तरस रहे है। मालूम है कि उक्त टंकी का संचालन और रख रखाव दिप कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को दिया गया है, जो कि मेंटेनेंस और संचालन में पूर्ण रूप से असफल साबित हो रही है। अधिकांश जगहों पर पानी लीकेज और कटिंग की गई सड़को को आज तक मरमम्त नही किया जा सका है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कभी भी समय से पानी नही खोला जाता है, चुकी कंपनी के मालिक और कर्मचारी सभी आसनसोल में रहने के कारण यहाँ की व्यवस्था गर्त में चली गईं है। इधर मामले को लेकर पूछने पर कंपनी के मालिक संदीप रुद्रा उर्फ बुबाई ने पूरा ठीकरा पीएचई विभाग पर फोड़ते हुए कहा पीएचई विभाग कल्यानेश्वरी द्वारा पानी टंकी को लोड नही किया जा रहा है जिस कारण सप्लाई में परेशानी हो रही है। वही उन्होंने सड़क की दुर्दशा और गड्ढो को भरने को लेकर कहा विभाग बकाया बिल का भुकतान नही कर रहा है, जिस कारण सड़क मरम्मत का कार्य नही हो पा रहा है।
वही पूरे प्रकरण में पीएचई विभाग एवं ठेकेदार के प्रति स्थानीय लोगों में दिन प्रतिदिन आक्रोश व्याप्त हो रही है, जो जल्द ही आंदोलन का रूप धारण करने वाली है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी टंकी अब सोभा की वस्तु बन गयी है, जो देखने मे अच्छा लगता है, इसके लिए और गाँव पाइपलाइन के लिए गाँव की सडकों का सर्वनाश हो गया, किन्तु पेयजल नही मिला, अब सुधार नहीं हुआ तो टंकी में तालाबंदी कर देंगे।
वही पीएचई के कार्यकारी अभियंता रूपम घोष ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी या लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसकी जानकारी लेकर जो उचित होगा किया जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)