New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/06/samadhan-0608-2025-08-06-23-43-20.jpg)
Amader Para Amader Samasya
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय द्वारा आमादेर पारा आमादेर समाधान के तहत अछरा एवं रूपनारायणपुर ग्रामपंचायत में लगे शिविर में पहुँच ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान प्रखंड बीडीओ देबांजन विश्वास एवं अन्य अधिकारी शिविरों में उपस्थित थे।
बुधवार प्रखंड के अछरा प्राथमिक विद्यालय में एवं रूपनारायणपुर प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाया गया था। मेयर के साथ जिला परिषद के कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। शिविर में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की सड़क, पेयजल, घर, बिजली और सीवरेज समेत कई छोटी-मोटी समस्याएं को रखा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)