/anm-hindi/media/media_files/2025/08/14/mayar-1408-2025-08-14-23-17-07.jpg)
'Amader Para, Amader Samaadhaan' Camp
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय गुरुवार प्रखंड के सामडीह ग्रामपंचायत के सामुदायिक भवन में 117 एवं 118 बूथ में लगे 'आमादेर पारा, आमादेर समाधान' कैम्प में आये ग्रामीणों की समस्या को सुना एवं विभिन्न प्रस्तावित विकास कार्यों पर सहमति देते हुये योजना द्वारा विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का अस्वाशन दिया। इस दौरान प्रखंड बीडीओ देबांजन विश्वास, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत कई अन्य उपस्थित थे।
मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बूथ आधारित विकास के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए हैं। जहां इलाके के छोटे-छोटे विकास कार्य किए जाएंगे। ग्रामीण ही तय करेंगे उनके इलाके में कौन सा कार्य होगा। जिससे बूथ स्तर पर विकास कार्यों जो किसी कारण छूट गया है वह भी पूरा होगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)