/anm-hindi/media/media_files/2025/07/16/ethora-hatya-kand-1607-2025-07-16-16-44-07.jpg)
The main accused in the Ethora murder case was sent to court
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी के एथोरा रोड पर देवज्योति सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी राहुल माजी को पांच दिन की पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद जिला अदालत में भेज दिया गया।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर-एथोरा रोड पर कुल्टी थाना पुलिस ने 4 जून को जामुड़िया थाना अंतर्गत निगाहा निवासी देबज्योति सिंह का कटा हुआ शव बरामद किया था। इसके बाद नियामतपुर थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और 12 जून को पम्मी शर्मा नामक युवती को गिरफ्तार किया। फिर, नियामतपुर फाड़ी घटना के सीडीआर विवरण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, हत्या के मुख्य आरोपी, सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर निवासी राहुल माजी (27) को गिरफ्तार किया गया और 11 जून को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया और अदालत ने 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
कुल्टी थाने की नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने बीते कल हत्या के दृश्य का पुनर्निर्माण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में इस्तेमाल स्कूटी को लेकर राहुल माजी ने पीड़िता की हत्या कैसे की, इसकी पुनर्रचना समेत पुलिस ने कई बिंदुओं की जाँच के बाद, राहुल माजी को बुधवार दोपहर एक बजे फिर से आसनसोल जिला अदालत भेज दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)