/anm-hindi/media/media_files/2025/07/11/salanpur-2025-07-11-19-44-52.jpg)
salanpur
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन स्टील एवं पावर लिमिटेड कारखाने में हादसे में मारे गये श्रमिक के परिवार मिला 12.50 लाख का मुआवजा, मामला हुआ शांत। बीते गुरुवार घटी घटना के बाद शव के साथ प्रदर्शन पर बैठे श्रमिकों पक्ष की जीत हुई।
घटना की निष्पक्ष जांच कब होगी क्यों इलाके में श्रमिकों की जान की मुल्य कुछ लाख रुपये का मुआवजा को बना दिया गया है। कारखाना प्रबंधन अपनी लापरवाही को कबतक मुआवजा देकर छुपायेंगे। जाँच एवं कार्यवाही पर कोई निष्पक्षता क्यों नही? कई सवाल जो श्रमिकों की असुरक्षा को उजागर कर रहे है।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार रात कारखाना अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार एवं श्रमिक नेता मनोज तिवारी, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में मुआवजे पर सहमति के बाद देर रात श्रमिक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मृतक संजय कुमार की पत्नी, तीन नाबालिग बच्चों और माता-पिता के भरण-पोषण के लिए 12 लाख रूपयों की एकमुश्त राशि दिया जायेगा। अधिकारियों ने लिखित रूप से यह राशि 3-4 दिनों के भीतर मृतक संजय की पत्नी संजू कुमारी के बैंक खाते में जमा करने का वादा किया है। इसके अलावा, तत्काल खर्च के लिए 50 हजार रुपये नकद दिए गए हैं। इसके साथ ही, मृतक के परिवार को ईएसआई पीएफ आदि के लिए लगभग 7 लाख रुपये बकाया दिया जायेगा। एवं संजू देवी को आजीवन पेंशन मिलेगी। सहमति के बाद शव को देर रात जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। शुक्रवार पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन अपने निवास स्थान चले गये जहाँ मृतक श्रमिक का अन्तिम संस्कार किया जायेगा।
तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देशन में कारखाना प्रबंधन एवं मृतक श्रमिक के परिजनों के साथ बैठक पर मुवावजे पर सहमति एवं लिखित तोर पर अस्वाशन मिला है। मृतक अपने परिवार का आखरी सहारा था इसलिए यह बहुत जरूरी था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)