सालानपुर में जिला शासक एवं मेयर ने किया शिलान्यास

लोगों के घर तक सेवा पहुंचाना ही उद्देश्य है। इस दौरान प्रखंड बीडीओ देबंजन बिस्वास पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Amader Para, Amader Samadhan

Amader Para, Amader Samadhan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ' आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान' के माध्यम से रूपनारायणपुर ग्रामपंचायत अंतर्गत रूपनागर में 2 लाख 15 की लागत से निर्माण होने वाली बड़े ड्रेनेज के कार्य का शिलान्यास मंगलवार सुबह जिला शाशक एस पोन्नाम्बलम एवं आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने किया। इसके साथ ही सालानपुर ब्लॉक के 114 बूथों पर विकास कार्यों  शुरू हो गया। प्रखंड में 11.40 करोड़ की लागत से 114 बूथों पर विकास कार्य किया जायेगा। जिसके तहत प्रत्येक बूथ पर ₹10 लाख रुपये आवंटित किए जाएंगे। 

प्रखंड बीडीओ ने बताया कि परियोजना के लिए ₹8 करोड़ 70 लाख की धनराशि पहले ही प्राप्त हो चुकी है। कुल 650 टेंडर निकाली गई है जिसमें से करीब 340 कार्य को शुरू करने का आदेश मिल गया है। और 100 कार्य शुरू हो गया है। मौके पर जिला शाशक एस पोन्नाम्बलम परियोजना का मुख्य उद्देश्य, “लोगों के घर तक सेवा पहुंचाना ही उद्देश्य है। इस दौरान प्रखंड बीडीओ देबंजन बिस्वास पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य मौजूद थे।