New Update
/anm-hindi/media/media_files/Lw3JrswSPYFc1iRwtN42.jpg)
jamuria
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण चलती ट्रक में आग लग गई, ट्रक में लोड सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया।
ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ट्रक जामुड़िया बाइपास होते हुए शिवपुर बानेहटी की ओर जा रही थी। जामुड़िया बाजार थाना मोड़ के पास बिजली के तार ट्रक में लोड फर्नीचर में उलझ गये। बिजली के तार के संपर्क में आने से ट्रक में आग लग गयी। शाम की इस घटना से स्थानीय लोग भयभीत है।