निर्माण के बाद से ही भवन पर ताला, पूर्व पार्षद ने मेयर को लिखा पत्र

रानीगंज वार्ड 88 में राज्य सरकार द्वारा रानीगंज के बेघर लोगों के लिए तीन मंजिला इमारत का निर्माण किया गया, लेकिन इमारत अभी भी खाली पड़ा है और अप्रयुक्त है। निर्माण के बाद से ही भवन पर ताला लगा है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cnslr wrt meyor

Raniganj

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल नगरनिगम द्वारा रानीगंज में गृहहीन लोगों के लिए चार साल पहले आश्रयगृह का निर्माण किया गया था। जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण के बाद से ही इस पर ताला लगा रहता है। इस मुद्दे को लेकर रानीगंज के पूर्व पार्षद आरिस जलेस ने आसनसोल नगरनिगम के मेयर बिधान उपाध्याय को पत्र लिखकर उसे जल्द चालू करने का अनुरोध किया है और उन्होंने कहा है कि रानीगंज वार्ड 88 में राज्य सरकार द्वारा रानीगंज के बेघर लोगों के लिए तीन मंजिला इमारत का निर्माण किया गया, लेकिन इमारत अभी भी खाली पड़ा है और अप्रयुक्त है। निर्माण के बाद से ही भवन पर ताला लगा है।