रेलवे पटरियों के किनारे से अज्ञात व्यक्ति का शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद व्यक्ति का शव नाले में पूरी तरह से डूबा हुआ था। सिर्फ एक पैर बाहर था। ट्रेक का परीक्षण कर रहे एक रेलवे कर्मचारी ने देख मामले की सूचना दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के रामडीह मोड़ कालिमन्दिर के समीप सालानपुर- रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच अप रेलवे पटरियों से सटे नाले में रविवार संध्या एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। खबर फैलते ही इलाके के लोग शव को देखने मौके पर पहुँचने लगे। वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची आरपीएफ ने भीड़ को मौके से हटाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद व्यक्ति का शव नाले में पूरी तरह से डूबा हुआ था। सिर्फ एक पैर बाहर था। ट्रेक का परीक्षण कर रहे एक रेलवे कर्मचारी ने देख मामले की सूचना दी।

मौके पर आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस टीम पहुँची और जाँच कर जीआरपीएफ ने शव को नाले से निकाल कर कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। एवं शव की पहचान और घटना की जाँच में जुट गई है।