TMC : अभिषेक के समर्थन में आए जनसैलाब से भाजपा डर गई

समर्थक यहां पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में जो जनसैलाब यहां पर देखा गया है उस सैलाब में समाज में जो भी गंदगी है वह साफ हो जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा अभिषेक बनर्जी के समर्थन में आए इस जनसैलाब से डर गई है। 

author-image
Jagganath Mondal
17 May 2023
TMC : अभिषेक के समर्थन में आए जनसैलाब से भाजपा डर गई

crowd that came in support of Abhishek Banerjee

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बैनर्जी ( Abhishek Banerjee) आज अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान जामुड़िया (Jamuria) के न्यू केंदा मैदान में लिट्टी चोखा कार्यक्रम में पहुंचे यहां पर पश्चिम बर्दवान (Paschim Bardhaman) से लेकर तमाम टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद और रानीगंज (Raniganj) के पंजाबी मोड़ के रास्ते वापस दुर्गापुर(Durgapur) की तरफ रवाना हुए। इस मौके पर पंजाबी मोड इलाके में भारी संख्या में टीएमसी के नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। यहां रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी भी उपस्थित थे और उन्होंने कहा कि जब अभिषेक बनर्जी का काफिला तारागढ़ के रास्ते पश्चिम बर्दवान जिले में घुसा तो जो जनसैलाब देखा गया। वह अभूतपूर्व था उन्होंने बताया कि जिस तरह से लोगों ने अभिषेक बनर्जी को हाथों हाथ लिया उससे पता चलता है कि अभिषेक बनर्जी ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी राजनीतिक दल ने इस तरह का कार्यक्रम नहीं किया जहां उन्होंने पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के चुनाव के लिए जनता के दरबार का रुख किया हो। वही रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि कल से ही अभिषेक बैनर्जी पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर है। रानीगंज के पंजाबी मोड इलाके से उनका काफिला गुजरेगा उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक यहां पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में जो जनसैलाब यहां पर देखा गया है उस सैलाब में समाज में जो भी गंदगी है वह साफ हो जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा अभिषेक बनर्जी के समर्थन में आए इस जनसैलाब से डर गई है।