/anm-hindi/media/media_files/2025/09/10/kulti-club-1009-2025-09-10-22-59-32.jpg)
The best performers were honored by the coordination committee of Kulti police station
रिया, एएनएम न्यूज़ : बुधवार शाम को कुल्टी थाना के समन्वय समिति की ओर से वर्ष 2024 के दुर्गा पूजा, मोहर्रम, काली पूजा, महावीर झंडा मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समितियां को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कुल्टी क्लब में 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कमेटी को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें दुर्गा पूजा कमेटी में चीनाकुड़ी नव दुर्गा पूजा कमेटी को प्रथम पुरस्कार तथा चीनाकुड़ी तीन नंबर दुर्गा पूजा कमेटी को दूसरा पुरस्कार एवं बेगूनिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी को दिया गया। वहीं तीसरा पुरस्कार कुल्टी कॉलेज रोड सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी सहित अन्य को मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
वहीं, महावीर झंडा में प्रथम पुरस्कार मंबड़िया महावीर अखाड़ा, दूसरा हॉस्पिटल रोड बराकर, डीसरगढ़ बाजार अखाड़ा, तीसरा पुरस्कार शीतलपुर महावीर अखाड़ा को मिला। वही मुहर्रम अखाड़ा में प्रथम स्थान पर सांकतोड़िया सात नंबर, दूसरे स्थान पर जमाली मोहल्ला अखाड़ा तथा तीसरे स्थान पर मंबड़िया अखाड़ा एवं बराकर सदर अखाड़ा रहे । वही सर्वश्रेष्ठ अनुशासन के लिए विश्वकर्मा नगर तथा सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण के लिए सांकतोड़िया पांच नंबर को पुरस्कृत किया गया ।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)