/anm-hindi/media/media_files/2025/06/23/asansol-news-2025-06-23-18-31-39.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बीते 21 जून की शाम को रूपनारायणपुर क्षेत्र के एक युवक-युवती को चित्तरंजन कर्नल सिंह पार्क के समीप चार युवकों ने खुद को सिविक पुलिस बताकर युवती से मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की। साथ ही 50 हजार रुपये की मांग की। घटना के बाद युवती और उसके साथी ने चित्तरंजन थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर चित्तरंजन थाने की पुलिस ने जांच कर शनिवार ही चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
रविवार मामले में शिकायत मिलने के बाद चारों को गिरफ्तार कर सोमवार न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां स्व आरोपियों को न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत म3 भेज दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम बंटी मंडल, बिमल मंडल, जीबन मंडल और राहुल मंडल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें बंटी और बिमल चित्तरंजन केजी अस्पताल के अस्थायी सुरक्षाकर्मी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ विशेष धाराओं (सं. 19/25, दिनांक 22/6/2025) के तहत मामला दर्ज किया गया है।