बराकर में नशेडियों का आतंक ! (Video)

लोग कुछ कहते है तो उन पर सुनियोजित तरीके से हमला किया जाता है, ये घटना लगातार होने से त्रस्त नाली पाड़ा के दर्जनों लोगों ने बुधवार को बराकर पुलिस फाड़ी पहुंच एक मास पिटिशन दायर कर कार्यवाही की मांग की है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Terror of drug addicts in Barakar

Terror of drug addicts in Barakar

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बराकर ओल्ड जीटी रोड नाली पाड़ा स्थित डायमंड मैदान ओर स्कूल के पास नशेडियों के द्वारा अवैध धंधा से पूरे मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस क्रम में मोहल्ले के लोग कुछ कहते है तो उन पर सुनियोजित तरीके से हमला किया जाता है, ये घटना लगातार होने से त्रस्त नाली पाड़ा के दर्जनों लोगों ने बुधवार को बराकर पुलिस फाड़ी पहुंच कर एक मास पिटिशन दायर कर कार्यवाही की मांग की है। 

इस संदर्भ में उपस्थिति लोगो में अजीत मंडल, समीर दा ने बताया कि विगत कई दिनों से देखा जा रहा है कि ओल्ड जीटी रोड़ नाली पाड़ा के डायमंड मैदान पुल के पिलर के पीछे, जारवदेवी स्कूल के आसपास ड्रग्स ,गांजा, काठी नामक नशीले पदार्थों की बिक्री ओर सेवन का जोर शोर से धंधा फल फूल रहा है, वही मामला बालू तस्करी से भी जोड़ा जा रहा है। मोहल्ले में कही भी किसी के भी घर के सामने नशीले सेवन करने वाले को बोलने पर उन पर सुनियोजित तरीके से हमला किया जाता है। स्थानीय लोग ,महिला, छात्राएं , न तो मंदिर जा सकती है, नहीं स्कूल , जहा पर इन नशेडियों की बड़ी जमात मंडराते रहती है। टोंटिंग, अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है, जिससे आपसी तनाव को स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इन लोगों ने बताया कि ये सभी लोग स्कूल के पीछे कब्रिस्तान बस्ती के रहने वाले है। 

पुलिस को सारी बातें बताने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती, जहा कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। वही के रहने वाले सोनू बर्नवाल ने कहा कि रात्रि को घर के सामने अभद्रता करने पर मना किया तो इन उपद्रवियों ने कुछ युवकों के साथ हमारे परिवार के ऊपर हमला कर दिया, जिसकी शिकायत भी पुलिस से की। 

वही इसी बस्ती के कुछ उपद्रवी लोगों ने कल ही एक जवान को भी घर में घुसकर बेरहमी के साथ पिटाई का मामला सामने आया है, इस घटना के बाद स्थानीय लोगो ने कदम उठाते हुए लिखित मामला दिया , वही पुलिस घटना को लेकर जाती है तो पुलिस को ही घेर लिया जाता है, आखिर कर एक विशेष समुदाय के ऊपर आरोप होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही से चूक रही, अगर ड्रग्स, काठी जैसे धंधेबाजों को अविलंब गिरफ्तार नहीं करती है, तो आने वाले समय इसका खामियाजा भी खुद को ही भोगना पड़ेगा।