SSB की अधिकारियों ने हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र का किया दौरा

सीआईएसएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियों ने केबल्स की जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं।‌ ऐसा माना जा रहा है कि वे यहां नई यूनिट बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Technical team of Sashastra Seema Bal visited the closed Hindustan Cables area

Technical team of Sashastra Seema Bal visited the closed Hindustan Cables area

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बंद हिंदुस्तान कैबल्स कारखाना एवं अधीन क्षेत्र का दूसरी बार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार दौरा किया। मालूम हो कि ढाई महीने में दूसरा दौरा है। बीते 24 जून को एसएसबी के प्रशासनिक अधिकारियों ने पहला दौरे किया । वही बुधवार कोलकाता के बरसात से एसएसबी की चार सदस्यीय तकनीकी टीम हिंदुस्तान कैबल्स कारखाना पहुँची। टीम में कमांडेंट अशोक विश्वास, सेकेंड कमांडेंट रामकुमार प्रसाद, उप कमांडेंट राजेश कुमार कुजूर और सहायक कमांडेंट शंकर कुमार आर्य मौजूद थे। अधिकारियों ने तीन घंटे तक हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र के लगभग सभी स्थानों का दौरा किया। ‌इस दौरान हिंदुस्तान केबल्स अधीक्षक आर एन ओझा भी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार टीम ने प्रशासनिक भवन, अनुसंधान एवं विकास भवन, कारखाना परिसर, बैरक, फुटबॉल मैदान, अतिथि गृह से लेकर स्कूल भवन के मैदान और लोअर केसिया व अजय नदी के किनारों तक पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी के अधिकारियों को यहां की जमीन और पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं पसंद आईं है । माना जा रहा है कि वे जल्द ही यहां एक स्थायी एसएसबी प्रशिक्षण शिविर स्थापित कर सकते हैं। जिसके लिये आवश्यक जमीन के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध भी किया गया है। इस साल दिसंबर तक सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

हिंदुस्तान केबल्स के अधिकारी आरएन ओझा ने बताया कि एसएसबी की तकनीकी टीम ने यहां की जमीन और अन्य बुनियादी ढांचे को गंभीरता से देखा है। जो जानकारी वे जानना चाहते थे, वह उन्हें पूरी तरह बता दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही यहां कुछ नया होगा। 

मालूम हो कि सीआईएसएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियों ने केबल्स की जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं।‌ ऐसा माना जा रहा है कि वे यहां नई यूनिट बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

हिंदुस्तान केबल्स रिहैबिलिटेशन एसोसिएशन के सचिव सुभाष महाजन ने इस यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि अगर कुछ नया होगा तो उन्हें खुशी होगी और अगर बेरोज़गारों को काम मिलेगा तो क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।