तपसी ROB बना दुर्घटना जोन !

पंजाबी मोड़ से हरिपुर की ओर जाने वाले लेन पर रोजाना भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क पर जमी धूल उड़कर वातावरण में फैल जाती है। इसके कारण पीछे से आने वाले वाहनों को कुछ भी दिखाई नहीं देता और हर समय सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

Tapsi ROB becomes an accident zone

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के तपसी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग14 के तपसी रेलवे ओवर ब्रिज पर धूलकणों का अंबार हादसों को न्योता दे रहा है। पंजाबी मोड़ से हरिपुर की ओर जाने वाले लेन पर रोजाना भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क पर जमी धूल उड़कर वातावरण में फैल जाती है। इसके कारण पीछे से आने वाले वाहनों को कुछ भी दिखाई नहीं देता और हर समय सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

आरओबी पर उत्पन्न इस सड़क संबंधी गंभीर समस्या के पीछे होने के कई कारण हैं, आर ओ बी जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। जिस वजह से कारखाने में ले जाए जाने वाले माल इसी रेलवे ओवर ब्रिज से मुख्य रूप से ढोया जाता है, इस कारण से गाड़ियों से गिरने वाले छोटे-छोटे कण ब्रिज पर ही जमा हो जाते हैं। वहीं आर ओ बी के नीचे एक इलाके का महत्वपूर्ण रेलवे साइडिंग मौजूद है रेलवे साइडिंग से धुलाई की जाने वाली माल गाड़ियों में बिना ढके हुए साइडिंग से कारखाने तक ले जाया जाता है। सबसे जो मुख्य कारण बताई जा रहा है वह है रेलवे साइडिंग से सर्विस रोड से गाड़ियों का गुजरना, सर्विस रोड की हालत बरसात के दिनों में इतनी जर्जर है कि गाड़ियों के पहियों में कीचड़ एवं अन्य छोटे कण चिपक कर आर ओ बी जहां ता बिखर जाते हैं जब यह कीचड़ सुखते हैं तो वहीं बाद में ढूंढ कर बनकर एन एच कि सड़कों पर उड़ते रहते हैं।

पार्था घोष, जाहिद अंसारी एवं नारु साधू जैसे स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल की वजह से बाइक सवार और छोटे वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान हैं। हल्की हवा या भारी गाड़ियों की आवाजाही के दौरान दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि सामने का वाहन दिखना मुश्किल हो जाता है। कई बार अचानक ब्रेक लगाने की नौबत आती है जिससे टक्कर की संभावना और बढ़ जाती है।

लोगों ने स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई से इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है। अगर जल्द ही सड़क पर नियमित सफाई और पानी का छिड़काव नहीं किया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा घट सकता है।