/anm-hindi/media/media_files/2025/07/21/stem-week-2025-07-21-19-19-20.jpg)
STEM week
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन में बीते सोमवार से शुक्रवार तक स्टेम सप्ताह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्य्रकम में क्विज़, स्पेस क्विज़, जैव विविधता पर क्विज़ एवं गणित पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षकों ने छात्रों को अटल टिंकरिंग लैब के महत्व और लाभों के बारे में जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त स्कूल इनोवेशन काउंसिल की भूमिका एवं कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत चर्चा की गई। विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य पर एक विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से इसकी उपयोगिता और संरक्षण के तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही इंस्पायर मानक के अंतर्गत एक आइडिया पिचिंग सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने नवाचार से जुड़े विचार प्रस्तुत किए। बीते शनिवार को समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने स्टेम की महत्ता पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया और विद्यार्थियों को नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)