New Update
/anm-hindi/media/media_files/IJylV1XxxRvtg3wbkOOE.jpg)
State Chief Secretary visited Duare Sarkar camp
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य के उपभोक्ता मामला विभाग के राज्य मुख्य सचिव(आईएएस) रोशनी सेन गुरुवार बाराबनी प्रखंड के जामग्राम पंचायत में दुआरे सरकार शिविर का दौरा करने पहुँची। इस दौरान एसडीओ बिस्वजीत भट्टाचार्य, डीपीआरडीओ डॉ. अनिमेष कांति मन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी पियाली मंडल, प्रखंड बीडीओ शीलादित्य भट्टाचार्य, पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों मौजूद रहे। शिविर में उपभोक्ता मामला विभाग के राज्य मुख्य सचिव(आईएएस) रोशनी सेन का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत किया गया। बता दे शिविर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर समेत स्वास्थ्य जाँच की भी व्यवस्था की गई थी, साथ ही बच्चों के लिये प्रतियोगिता भी रखी गई थी।