New Update
/anm-hindi/media/media_files/WiAoZfUc7p99FwacJxER.jpg)
SS Ahluwalia campaigned door to door in Andal
टोनी आला, एएनएम न्यूज़: भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया ने अंडाल ब्लॉक के विभिन्न इलाकों मे अपने कुर्मी के साथ नरेंद्र मोदी के समर्थन और अपने जीत के लिए घर-घर जाकर लोगों से मिले और उनका असुविधाओं को भी सुने। ऐसे ही आज मदनपुर पंचायत के प्लस वन अपने प्रचार करते-देखें और घर-घर जाकर लोगों से मिले और अपने समर्थन में वोट देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम तो यहां का बेटा भी हैं और जमाई भी जब मोटरसाइकिल नहीं थी तब हम साइकिल से आते थे यह गांव और आज हमारे समय के कुछ लोग हैं तो कुछ लोग नहीं, पर उनके बच्चे भी आज इस गांव में रहते हैं। इसलिए आज मैं खुद पैदल चलकर इस गांव के घर-घर जाकर अपने जीत के लिए उन लोगों से बीजेपी को वोट देने के लिए विनती की।