कुल्टी में श्री रामकृष्ण भावानुरागी भक्त सम्मेलन सम्पन्न

श्रीमत स्वामी भक्तिप्रिया नंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा ही सच्ची उपासना है, और बिना सेवा के भक्तिभाव अधूरा है। मनुष्य को जीवन में निःस्वार्थ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kulti news

Sri Ramakrishna's devotional devotees' conference concluded in Kulti

रिया, एएनएम न्यूज़: आत्म दिशा सामाजिक कल्याण समिति द्वारा रविवार दोपहर कुल्टी न्यू रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री रामकृष्ण भवनुरागी भक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बागदा मठ, पुरुलिया से पधारे पूजनीय श्रीमत स्वामी भक्तिप्रिया नंद जी महाराज तथा दुर्गापुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री जीवन बंदोपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया। इसके उपरांत शारदा संघ की महिला सदस्यों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

श्रीमत स्वामी भक्तिप्रिया नंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा ही सच्ची उपासना है, और बिना सेवा के भक्तिभाव अधूरा है। मनुष्य को जीवन में निःस्वार्थ।