/anm-hindi/media/media_files/KeAJOBx9qnAdbDUFTlYR.jpg)
Land of Hindustan Cables
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : भूमि एवं भूमि सुधार तथा शरणार्थी एवं पुनर्वास विभाग के सचिव स्मारकी महापात्रा के हिंदुस्तान केबल्स (Hindustan Cables) की भूमि सर्वेक्षण को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई है। बता दे शुक्रवार भूमि एवं भूमि सुधार तथा शरणार्थी एवं पुनर्वास विभाग के सचिव स्मारकी महापात्रा समेत अन्य अधिकारियों ने लम्बे समय से बंद पड़े हिंदुस्तान कैबल्स के खाली परी जमीनों का दौरा (Land survey) किया। हालाँकि दौरे के बाद स्मारकी महापात्रा क्षेत्र में दौरे के बिषय को लेकर कुछ साफ नही किया। उन्होंने ने बताया कि दुवारे सरकार (Duare Sarkar) कार्यक्रम के दौरे के दौरान उन्होंने ने हिंदुस्तान की खाली परी जमीनों का भी दौरा किया।
वही हिंदुस्तान केबल्स कारखाने की परित्यक्त भूमि पर एक नए उद्योग के निर्माण को लेकर समय-समय पर विभिन्न अटकलें एंव योजनाएँ सामने आती रही हैं। अधिकारियों के दौरे के बाद फिर से स्थानीय लोगों के बीच हिंदुस्तान केबल्स की जमीन को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। हालाँकि यह कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय मे राज्य सरकार हिंदुस्तान कैबल्स की खाली परी जमीन को लेकर कुछ बड़ा निर्णय लेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)