New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/06/Xw85UO61rkrCoAjeOolw.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: छठ पूजा के अवसर पर सालानपुर प्रखंड के कल्याणेश्वरी, लैफ्ट बैंक निवासी एवं समाजसेवी रामचन्द्र साव ने क्षेत्र के लगभग 60 छठ व्रतियों को छठ पूजा सामग्री दी। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी छठब्रतियों को पूजा कि डाला भेंट की गई है। भगवान मुझे दे रहे हैं इसलिए मैं जब तक जीवित हूं, मेरा छोटा सा प्रयास जारी रहेगा। इस मौके देन्दुआ ग्रामपंचायत सदस्य गुरिया देवी समेत अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे।