/anm-hindi/media/media_files/2vo86FpXq6U7Dxb5xjfa.jpg)
Snatching at gunpoint on Ethora Over Bridge
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 एथोड़ा ओवर ब्रिज पर हथियार के बल पर लूट की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब सात बजे शेख उस्मान नामक व्यक्ति निरसा से चंद्रचूड़ के पास एक भट्टे में काम करने जा रहे थे इस दौरन एथोड़ा ओवर ब्रिज पर स्प्लेंडर की बाइक पर सवार तीन लुटेरे पर आकर शेख उस्मान को बाइक को रोक कर दोनों तरफ से बन्दूक दिखा कर अपेची मोटरसाइकिल की चाबी छीनी और बाद में उनका फोन छीन मौके से फरार हो गये।
वही शेख उस्मान ने आरोप लगाया लुटेरों ने उसे हथियार दिखा कर लूट की और हवा में एक राउंड गोली भी चलाई। वही मामले को लेकर सलानपुर थाना में शिकायत की गई , घटना के बाद से ही सालानपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जाँच कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)