/anm-hindi/media/media_files/2025/11/27/sand-2025-11-27-17-35-18.jpg)
Six large trucks loaded with sand seized
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू से भरे छह बड़े ट्रकों को जब्त किया। यह कार्रवाई बुधवार देर रात नेशनल हाईवे-60 पर चकडोला मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सभी ट्रकों को पुलिस ने केंदा फाड़ी परिसर में रखवाया है।
सूत्रों का कहना है कि अजय नदी क्षेत्र में लंबे समय से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध बालू चोरी की जा रही थी। बताया जाता है कि बालू माफिया अवैध घाटों से लगातार बालू निकालकर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचा रहे थे।
गुप्त सूत्रों के अनुसार डरबाडांगा घाट पर मशीनों की मदद से नदी के अंदर से बड़ी मात्रा में अवैध बालू निकाला जा रहा था और इसमें कई स्थानीय लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस द्वारा बालू से लदे ट्रक पकड़े जाने के बावजूद भी डरबाडांगा घाट पर अभी भी मशीनों से बालू निकाला जा रहा है।
फिलहाल, पकड़े गए सभी ट्रकों के कागजात की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि जब्त किए गए ट्रक अवैध बालू ले जा रहे थे या उनके पास वैध कागजात हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)