जामुड़िया में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, श्रीकृष्ण लीलाओं से गूंजा अग्रसेन भवन

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र स्थित अग्रसेन भवन में सोंथालिया परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा धार्मिक श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Shrimad Bhagwat Katha

Shrimad Bhagwat Katha

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र स्थित अग्रसेन भवन में सोंथालिया परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा धार्मिक श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर उनके विविध प्रसंगों का सजीव चित्रण झांकियों और संगीतमय भजनों के माध्यम से किया जा रहा है।

कथावाचक शास्त्री श्री श्रीकांत झा जी के मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया जा रहा है। कथा के दौरान श्री अंगद जी महाराज का भी आगमन हुआ, जिनका स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विशेषकर श्रीकृष्ण जन्म लीला के दौरान समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम के सातवें दिन का मुख्य आकर्षण रहा सुदामा मिलन प्रसंग, जिसे श्रद्धालुओं ने अत्यंत भावुक होकर सुना। संगीतमय भजनों और कथा के माध्यम से ऐसा प्रतीत हुआ मानो द्वापर युग का जीवंत चित्र उपस्थित हो गया हो।

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में संथालिया परिवार के प्रमुख सदस्यों – उमाशंकर संथालिया, अशोक संथालिया, राजू संथालिया, पवन संथालिया, सुनील संथालिया, गोविंद संथालिया, चिंटू संथालिया और पिंटू संथालिया – ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यजमान के रूप में प्रदीप संथालिया और अंजना संथालिया ने विशेष योगदान दिया।

अशोक संथालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भागवत कथा 25 तारीख से शुरू होकर 1 तारीख तक चलेगी। सात दिनों में कथावाचकों ने द्वापर युग की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे श्रीकृष्ण जन्म, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र आदि का प्रभावशाली वर्णन किया। उन्होंने यह भी कहा कि इतने अल्प समय में एक संपूर्ण युग का सार प्रस्तुत करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे कथावाचकों ने अत्यंत सरलता और भावनात्मक गहराई के साथ निभाया।